breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
बाइक बेचने का झांसा, छात्र से ऑनलाइन ठगी
बिलासपुर – फेसबुक पर बाइक बेचने का झांसा देकर मोबाइल पर बातचीत करने वाले ने अपने खाते में 28 हजार जमा करवा लिया। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। डबरीपारा निवासी सतवन कुमार बघेल मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है। यहां रहकर साइंस कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई कर रहा है। 17 जनवरी को फेसबुक में बाइक बिकने का विज्ञापन देखकर उसमें दिए मोबाइल नंबर पर कॉल किया। धारक ने अपना नाम हितेश कर्ष बताया और कहा वह इंडियन आर्मी में है। दोनों के बीच बाइक का सौदा हुआ। छात्र ने उसके बताए बैंक खाते में 28101 रुपए डाल दिया। इसके बाद जब बाइक नहीं मिली तो पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई।