बेमेतरा : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण, 100 अभ्यर्थी (64 अनुसूचित जनजाति, 36 अनुसूचित जाति) जो ड्राप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है, उन्हें उत्कृष्ठ कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश कराया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचिंग एक वर्ष के लिए या प्रतियोगी परीक्षा के होने तक जो भी पहले हो तक के लिए होगा। योजनांतर्गत विद्यार्थी को कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा आदि निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। कोचिंग योजना का लाभ लेने के विद्यार्थी निम्न शर्तंे पूर्ण करता हो – कक्षा बारहवीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो, कक्षा बारहवीं के बाद ड्राप लिया हो, छ.ग. राज्य का अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो और सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र हो, पालक/अभिभावक आयकरदाता न हो (इसके लिए 10 रूपए के स्टाम्प पेपर पर नोटरी से प्रमाणित प्रमाण पत्र हो)। इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन 14 सितम्बर 2018 तक सभी अभिलेखों के साथ अपने जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में जमा कर सकते है। योजना की पूर्ण जानकारी एवं प्रपत्र आदि विभाग के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्रायबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर देखा जा सकता है।
Related Articles
Check Also
Close