breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
मुख्यमंत्री से राज्य बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अग्रवाल ने की मुलाकात
रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के नवनियुक्त उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात सौजन्य मुलाकात की। उपाध्यक्ष अग्रवाल ने आज अपना पदभार ग्रहण किया है। मुख्यमंत्री ने अग्रवाल को उनके नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, महापौर अम्बिकापुर नगर निगम डॉ. अजय तिर्की, आयुष गर्ग, विकास शर्मा, मोनू सिन्हा तथा अनिल सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कल उनके जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।