breaking lineछत्तीसगढ़

सात स्वच्छता दीदी, 3 ट्रांसपोर्टर समेत शहर के 56 लोग चपेट में

रायगढ़ – कोरोना की दहशत के बीच शनिवार को जिले में 58 लोग संक्रमित मिले। जिसमें छोटे खैरा और सूपा पुसौर से एक-एक मरीज हैं बाकी 56 संक्रमित शहर व आसपास से मिले हैं। रिपोर्ट के बाद हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने कल ही शहर में सामुदायिक संक्रमण जैसी स्थिति की बात कही थी। शहर में मिले संक्रमित लोगों में मेकाहारा व एक निजी अस्पताल में भर्ती दो मरीजों के साथ ही एमएस ऑफिस के चपरासी व उसके परिवार के दो लोग, 7 स्वच्छता दीदी संक्रमित मिली हैं । कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों में एक व्यक्ति की आंध्र प्रदेश से आने की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। जबकि अधिकांश लाेग एक दूसरे के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए है । सीएमएचओ डा. एसएन केशरी ने बताया कि शनिवार को मेडिकल कालेज से आई रिपाेर्ट में लाेइंग में एक, दीनदयाल कालाेनी ढिमरापुर में 2, कयाघाट में पेपर मिल कर्मी, बेलादूला रायगढ़ में एक लाइट डेकाेरेटर सहित मेकाहारा अधीक्षक आफिस में कार्यरत बेलादूला निवासी चतुर्थ श्रेणी कर्मी, उसकी पत्नी व पोता संक्रमित मिले हैं । अंबेडकर में 5 गांधी नगर में 2 स्वच्छता दीदी, हीरानगर में फैशन गैलरी में काम करने वाले कर्मी, झोपड़ीपारी में एक प्राइवेट कंपनी का अकाउंटेंट सहित तीन ट्रांसपोर्टर, अशर्फी देवी में गांधी नगर का भर्ती मरीज व मेकाहारा में भर्ती एक महिला भी संक्रमित पाई गई है । अंबेडकर नगर पार्क सिटी के 7 लोग, बैकुंठपुर में 7, दरोगापारा में 4, पंजरीपाली जियो टावर में 2 तथा छोटेखैरा में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। जबकि बांजीनपाली, सरायभद्दर, मिट्ठूमुड़ा, कायाघाट, कबीर चौक में एक एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। एंटीजन टेस्ट में गौरीशंकर मंदिर इलाका, बोईरदादर, मालीडीपा, संजय मैदान और पुसौर के सूपा से एक-एक संक्रमित समेत 6 मरीज मिले हैं।

घर से खाना मंगवाने का बना रहे दबाव
मेडिकल कॉलेज के काेविड हास्पिटल आैर एमसीएमच में बने काेविड हास्पिटल में रायगढ़ शहर सहित आसपास क्षेत्र के संक्रमित मरीज भर्ती किए गए हैं । इसमें जाे शहर के लाेग भर्ती हैं, उनके सगे संबंधी व जानने वाले से मरीज संपर्क कर घर का बना खाना मंगाने का दबाव बना रहे हैं । मना करने पर मरीज राजनैतिक और प्रशासनिक हस्तक्षेप करा कर मनमानी कर रहे हैं । इसकाे लेकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी नाराज हैं ।

घट रहा ऑक्सीजन लेवल, बढ़ानी पड़ रही है एंटी वायरल की डोज
काेराेना वायरस की चपेट में आ रहे लोगों में लक्षण जल्दी दिख रहे हैं। मरीज जब तक समझ पाता तब तक शरीर में ऑक्सीजन लेवल गिरने लगता है, और अस्पताल पहुंचते ही उसे ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने लगती है । कोविड-19 में लगे डॉक्टर भी हैरान हैं । संक्रमण के बढ़ते खतरे को देख कर विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का ऑक्सीजन और वेंटीलेटर में रखने के साथ जरूरत के आधार पर एंटीवायरल डोज बढ़ाना शुरू किया है। प्रतिदिन 5-6 मरीज ऐसे भर्जी हो रहे हैं जिनका ऑक्सीजन लेवल 80 से 90 तक मिला। कुछ मरीजों में लेवल 75 तक मिला, ये वे मरीज थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सांस फूलने लगी थी। चार दिन पहले जिस युवक की मौत हुई उसमें यह बात सामने आई थी ।

तीन शिक्षक कोरोना की चपेट में आए, संघ ने कहा: बच्चों को ऑनलाइन क्लास से जोड़ें
शहर और किरोड़ीमल नगर के एक-एक शिक्षकों के संक्रमित होने के बाद शिक्षकों को संभलकर काम करने के लिए कहा गया है। शिक्षा विभाग ने जहां शिक्षकों से मोहल्ला क्लास लेने से पहले इलाके की जानकारी लेने और पालकों से सहमति लेने की बात कही, वहीं शिक्षक संघ ने सदस्यों से कहा है कि अधिक से अधिक बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा जाए। शुक्रवार को पैलेस रोड स्थित एक स्कूल के शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इससे पहले किरोड़ीमल नगर के उच्च वर्ग शिक्षक की संक्रमित हुए थे। किरोड़ीमल नगर के जो शिक्षक कोरोना की चपेट में आए हैं वे बच्चों के घरों में किताब और अनाज बांटने गए थे। बीमार होने के बाद शहर के एक हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती किया गया। बाद में फिर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। पहले जूट मिल के एक स्कूल की शिक्षिका झारखंड से लौटने के बाद पॉजिटिव पाई गई थीं। इसे देखते हुए संघ ने शिक्षकों से कहा है कि वे मोहल्लों में पढ़ाई कराने जाते हैं तो पालकों से सहमति ले लें, क्योंकि संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!