भूपेश ने राहुल को लिखा पत्र- आप पार्टी संभालें हम सब आपके साथ हैं
रायपुर – साेमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की राष्ट्रीय बैठक से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालने की अपील की है। गौरतलब है कि सोनिया गांधी की पद छोड़ने चर्चा रही। इससे पहले पार्टी के 23 नेताओं के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी में कांग्रेस अध्यक्ष से पार्टी में ऊपर से नीचे तक बदलाव की मांग की गई। सीएम भूपेश ने पत्र में लिखा है कि गांधी-नेहरू परिवार ने देश के लिए जो कुर्बानियां दी हैं, वो अविस्मरणीय हैं।
वर्तमान में भी पार्टी के अंदर कुछ नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से वैचारिक असहमति की चर्चा आरंभ हो गई है। मेरा अनुरोध हैं कि चुनौती की इस घड़ी में पार्टी में एकजुटता बनाये रखें, कांग्रेस की हमेशा यह परम्परा रही है कि पार्टी में विभिन्न स्तरों पर हर मुद्दे पर विस्तृत चर्चा कर लोकतांत्रिक पद्धति से ही निर्णय लिये जाते रहे हैं। सीएम भूपेश ने लिखा है कि राहुल के नेतृत्व में ही कांग्रेस द्वारा गुजरात चुनावों में प्रभावी प्रदर्शन किया था और मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी। देश को वर्तमान संकट की स्थिति से उबारने में सोनिया एवं राहुल ही एकमात्र आशा की किरण हैं। उन्होंने लिखा है कि आपके मार्गदर्शन में ही छत्तीसगढ़ राज्य में अनेक योजना आरंभ की गई हैं। जिनसे गरीब, किसान, मजदूर, युवकों, व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है। सीएम ने लिखा है कि असहमति के स्वरों के बीच अविचलित रहते हुए देश को नई दिशा दिखाएं तथा कांग्रेस का नेतृत्व पुनः संभालें। दरअसल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जल्द ही अपना पद छोड़ने वाली हैं।