रायपुर के युवक ने भीख मांग रही लड़की को दान में दी वेट मशीन, अब आत्म सम्मान के साथ जी रहा परिवार
रायपुर – कोरोना के इस संकट काल में समाज में कुछ पॉजिटिव कोशिशें प्रेरित करती हैं। शहर के एक युवक ने इसी तरह की मिसाल पेश की है। युवक ने भीख मांग रहे एक परिवार को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। नरेंद्र शर्मा नाम के युवक ने भीख मांग कर परिवार पालने वाली एक लड़की को वेट मशीन दान में दी। जिस जहग पर वो भीख मांगती थी, वहां मशीन रखी और एक बैनर लगाकर दिया। अब सुबह और शाम के वक्त वॉक पर आने वाले वजन जांचते हैं और बदले में लड़की को पैसे देते हैं।
एक साथ परिवार पर कई मुसीबतें आईं
नरेंद्र ने बताया कि वो भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं। जरुरतमंदों को राशन बांटने वो और उनके सहयोगी क्षेत्र में निकले थे। तब ही युवक की बालमति नाम की इस महिला से मुलाकात हुई थी। बालमति ने बताया कि लॉकडाउन के पहले वो एक अस्पताल में काम किया करती थी। तबीयत बिगड़ने की वजह से काम छूट गया। पति रूप धर कुम्हार का एक्सीडेंट होने की वजह से हाथ और पांव फ्रैक्चर हो गया। डब्लूआरएस कॉलोनी के पास बस्ती में एक झोपड़ी में बालमति अपने पति और बेटी टीना और छोटे बेटे बिकेश के साथ रहती है।
ओपी चौधरी ने सराहा यह कदम
लॉकडाउन के दौरान परिवार के पास घर के खर्च के पैसे नहीं थे। बालमति और उसका पति सेहत की वजह से कोई काम नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में बच्चों के साथ भीख मांगने लगे। इसी दौरान नरेंद्र ने परिवार को आत्मनिर्भर बनने में मदद की। नरेंद्र ने बताया कि कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे परिवार को स्थाई रूप से मदद मिले। इंटरनेट पर कुछ इस तरह के आइडिया देखे थे इसलिए वेट मशीन दे दी। रायपुर के पूर्व कलेक्टर और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने इस पहल को सराहते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले साझा की थी।