वृद्धाश्रम में चोरी करने वाले तीन नाबालिग पकड़े गए, दो दिन पहले आश्रम की ग्रिल उखाड़कर घुसे थे अंदर
रायपुर – छत्तीसगढ़ के रायपुर में तेलीबांधा थाना पुलिस ने रविवार देर शाम चोरी के मामले में तीन नाबालिगों को पकड़ा है। तीनों र एक वृद्धाश्रम की ग्रिल उखाड़कर चोरी करने का आरोप है। पकड़े तीनों आरोपी 16 से 17 साल उम्र के हैं और पहले भी चोरी के मामले में निरुद्ध किए जा चुके हैं। संदेह है कि शहर में हुई अन्य चोरियों में उनका हाथ हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक, श्याम नगर स्थित वृद्धाश्रम में तीन दिन पहले चोरी हो गई थी। चोर ग्रिल उखाड़कर अंदर घुसे और वहां बुजुर्गों के व्यायाम के लिए लगाई मशीनें, पंखा समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले गए थे। पुलिस ने आश्रम के पास लगे सीसीटीवी चेक किए तो उसमें से एक नाबालिग का फुटेज मिल गया। छापामारी कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान चोरी का सामान बरामद
पूछताछ में नाबालिग ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर साथी दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए। पुलिस ने उनके घर से चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस तीनों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। तीनों ताला तोड़ने में मास्टर हैं। चोरी की घटना से वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग बहुत डर गए थे।