प्रदेश के 5 शहरों की तुलना में बिलासपुर में सर्वाधिक बारिश, अब तक 45.6 इंच वर्षा
बिलासपुर – प्रदेश के 5 शहरों में इस सीजन में हुई बारिश से बिलासपुर में हुई बारिश की तुलना करें तो इस बार बिलासपुर में सर्वाधिक 45.6 इंच बारिश हो चुकी है। यह अन्य शहरों की तुलना में ज्यादा है। पिछले 10 वर्षों में हुई बारिश की तुलना में भी अधिक है। आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। हालांकि सितंबर लगने के बाद से बारिश न के बराबर ही हो रही है, लेकिन इससे पहले जून, जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश का ही नतीजा है कि बिलासपुर शहर में 1159 मिली मीटर यानी 45.6 इंच बारिश हो चुकी है जबकि प्रदेश के रायपुर में 1020 मिलीमीटर, अंबिकापुर में 880 मिलीमीटर पेंड्रा रोड में 906 मिलीमीटर, जगदलपुर में 8701 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। गुरुवार को अधिकांश समय धूप निकली रही और दोपहर में जरूर थोड़ी देर के लिए हल्की बारिश हुई। पर इसके बाद फिर से तापमान बढ़ गया। अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जबकि एक दिन पहले यह 28.6 डिगी रिकॉर्ड हुआ था। यानी अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की वृद्धि हुई।