breaking lineछत्तीसगढ़

13 करोड़ का स्मृति वन देखरेख के अभाव में बदहाल

बिलासपुर – नगर निगम का सबसे खूबसूरत ‘स्मृति वन’ निगम प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ गया है। 13 करोड़ की लागत से साल 2010 में पार्क में बच्चों के जन्म दिन मनाने के लिए केक के आकार हाल, आकर्षक तालाब, आम के आकार वाला रेस्टोरेंट, झूले, रंगबिरंगे रोशनी बिखरने वाले फाउंटेन, दूर तक फैली हरी भरी वादियां देखरेख के अभाव में बर्बाद हो रही हैं। निगम प्रशासन ने पार्क को 5 वर्षों के लिए 2 लाख रुपए सालाना किराए पर उठा रखा है। 77 एकड़ में फैले पार्क का किराया इतना सस्ता, सोच कर आश्चर्य होता है। कोरोना का संक्रमण शुरू होते ही 23 मार्च से पार्क को बंद कर दिया गया और इसके बाद से निगम का कोई अधिकारी निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचा। तालाब, फांउटेन, पार्टी रूम, पाथ वे, गार्डन सफाई के अभाव में उजाड़ हो चला है।

वीडियोग्राफी नहीं कराई
असिस्टेंट इंजीनियर एसके मानिक का कहना है कि ठेका समाप्त होने पर ठेकेदार उसी स्थिति में पार्क का आधिपत्य निगम को सौंपेगा, जैसा उसने प्राप्त किया था। पार्क का आधिपत्य देने के दौरान पार्क की वीडियोग्राफी के बारे में उन्होंने इनकार किया। ऐसे में सवाल उठता है कि ठेका समाप्त होने के बाद पार्क की वही स्थिति रह पाएगी? 5 साल पहले रायपुर की एक फर्म को पार्क का ठेका दिया गया था। पिछले ठेके के समय कई स्ट्रक्चर, कलाकृतियां क्षतिग्रस्त हो गईं थी, जिसकी वसूली नहीं हुई।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!