हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्लोब चौक पर शव रखकर प्रदर्शन, थाने का घेराव
भिलाई – भिलाई नगर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में युवक मनीष की हत्या के मामले में शुक्रवार को परिजन ने न्याय के लिए जमकर हंगामा किया। आरोपियों की संख्या बढ़ाने के लिए पहले थाने पर डटे रहे। बाद में शव लेकर ग्लोब चौक तक प्रदर्शन किया। भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक, मनीष की हत्या करने वाले दोनों आरोपी रमेश और जॉन को पुलिस ने जेल भेज दिया है। मनीष की हत्या की पुष्टि के बाद गुरुवार को परिजन ने बताया था कि हत्या में 2 से अधिक अपराधी शामिल है। शुक्रवार सुबह करीब 60 लोग थाने पहुंच गए। जमकर हंगामा किया।
आरोपियों की संख्या बढ़ाई जाएगी…
आदेश के बाद में थाने के नए प्रभारी ने पूरे विवाद के बाद थाने में आमद दी है। एएसआई राजीव तिवारी के मुताबिक मृतक के परिजन ने वारदात में शामिल अन्य लोगों के नाम बताए है। तस्दीक के बाद आरोपियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस मामले की जांच जारी है।