टल नगर में 7.80 करोड़ रूपए की लागत से बना
अपेक्स बैंक का प्रधान कार्यालय भवन
रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गुरूवार 27 सितम्बर को यहां अटल नगर (नया रायपुर) के सेक्टर 24 में दोपहर 1.30 बजे छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के नवनिर्मित प्रधान कार्यालय ‘दीनदयाल सहकार भवन’ का लोकार्पण करेंगे। बैंक के अध्यक्ष (प्राधिकृत अधिकारी) श्री अशोक बजाज ने आज यहां बताया कि चार मंजिलों वाले इस विशाल भवन का नामकरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के दौरान उनके नाम पर करने का निर्णय लिया गया था। भवन का निर्माण सात करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से किया गया है। इसमें सभाकक्ष, बोर्ड रूम, बैंक मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा नये खुलने वाले शाखा कार्यालय के लिए भी पर्याप्त संख्या में कमरे बनवाए गए हैं। लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। लोकार्पण और अनावरण समारोह में राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल करेंगे। केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय, रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, छत्तीसगढ़ सरकार के सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले तथा लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। बैंक अध्यक्ष श्री बजाज ने यह भी बताया-कल 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर इस भवन के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को आमंत्रित किया गया था, लेकिन प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के कार्यक्रमों में उनकी व्यस्तता को देखते हुए 27 सितम्बर का दिन लोकार्पण के लिए तय किया गया है।