गोवर्धनपुर रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद फिल्टर प्लांट के लिए मेटेरियल की सप्लाई ठप
रायगढ़ – शहर को पेयजल सप्लाई के लिए गोवर्धनपुर में अमृत मिशन के तहत नदी किनारे 32 एमएलडी फिल्टर प्लांट तैयार कराया जा रहा है। इस साइट पर पहुंचने के लिए निगम पीएमजेएसवाई सड़क का इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन सड़क पर बेरिकेडिंग कर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। इससे प्लांट का काम पूरी तरह प्रभावित हो गया है। निर्माण एजेंसी ने आयुक्त को पत्र लिखकर मेटेरियल के लिए सड़क खुलवाने की मांग की है। इधर आयुक्त द्वारा इस बात की सूचना कलेक्टर को दी गई है जिसके बाद उन्होंने एसडीएम को संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
अमृत मिशन का काम शहर में अपने तय समय से पहले ही पिछड़ चुका है। कंपनी को तय अनुबंध के मुताबिक अगस्त तक काम पूरा करना था, लेकिन लॉकडाउन और पाइपलाइन बिछाने में खड़े हुए विवाद की वजह से अब तक यह काम पूरा नहीं हो सका है। सड़क ब्लॉक कर पीएमजेएसवाई ने भी निगम के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। फिलहाल निर्माण कंपनी द्वारा आयुक्त को लिखे पत्र में गोवर्धनपुर मोड़ के नजदीक रहने वाले श्याम सोनी नामक व्यवसायी ने विभाग पर दबाव बनाते हुए सड़क ब्लॉक कराने की बात कही है। साथ ही कंपनी समय पर मेटेरियल और उपकरण नहीं पहुंचने से काम प्रभावित होने की बात कह रहा है।