breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री आज बिलासपुर, कोरिया और सरगुजा जिलों के दौरे पर

रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 25 सितम्बर को प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान बिलासपुर, कोरिया और सरगुजा जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डॉ. सिंह रायगढ़ जिले के खरसिया में सवेरे 9.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा 10.35 बजे खरसिया विकासखण्ड के ग्राम तिलगी आएंगे और वहां शहीद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा पूर्वान्ह 11.30 बजे बिलासपुर जिले के बेलतरा आएंगे और वहां आमसभा को सम्बोधित करेंगे। डॉ. सिंह दोपहर 1.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा कोरिया जिले के विकासखण्ड मुख्यालय भरतपुर पहुंचेंगे और आमसभा को सम्बोधित करने के बाद शाम चार बजे सरगुजा जिले के लखनपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री लखनपुर में स्वागत सभा के बाद विकासरथ से शाम 4.45 बजे लुण्ड्रा विकासखण्ड़ के ग्राम चांदों, शाम 5.15 बजे ग्राम कुसु, शाम 5.45 बजे ग्राम नानदमाली पहुंचेंगे और स्वागत कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डॉ. सिंह शाम 6.15 बजे जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के समीप स्थित ग्राम दरिमा पहुंचकर वहां आमसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम अम्बिकापुर में करेंगे।

 

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!