breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
ग्रामीण सड़कों पर हो रहे गड्ढों से वाहन चालक परेशान
रायपुर – ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें बदहाल हो गई है। इससे उनकी गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। माथनिया से खेराना,भंडार से माथनिया, माथनिया से चवंडिया, रायपुर से सोयला पड़ासली, मूंडला से दोबड़ा रोड बारिश में सड़कें टूटने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में गड्ढे नजर नहीं आने के कारण वाहन चालक फिसल रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग को इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालत यह है कि ग्रामीण सड़क 1 से 2 साल पूर्व ही बनी थी। जिनकी हालत ऐसी हो गई है जैसे बरसों पहले बनी हो।