breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़
एक विपत्तिग्रस्त परिवार को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर
कवर्धा- कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार विपत्तिग्रस्त परिवारों को चार लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवार को चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत बोड़ला तहसील के ग्राम बहनाखोदरा निवासी श्रीमती तीजन बाई को जहरीले सर्प काटने से मृत्यु होने पर विपत्तिग्रस्त जगत बैगा (मृतिका के पति) को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।