श्मशान में पीपीई सूट, दस्ताने, फेस शील्ड खुले में फेंक दी गई, यहां होता है कोविड संक्रमितों का अंतिम संस्कार
रायपुर – शहर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। मंगलवार को बड़ी लापरवाही की तस्वीरें सामने आईं। गुढ़ियारी इलाके में एक श्मशान घाट में किसी ने पीपीई किट की ड्रेस, दस्ताने, फेस शील्ड फेंक दी। खुले में फेंकी गई इन चीजों की वजह से अब लोगों में संक्रमण का डर है। इलाके के पार्षद श्री कुमार मेनन ने बताया कि पूर्व में यहां लोगों ने कोविड संक्रमितों का अंतिम संस्कार करने पर विरोध किया था। रायपुर में कोरोना संक्रमितों की मौत के बढ़ते मामलों की वजह से यहां अंतिम संस्कार किया जाने लगा।
पार्षद ने कहा कि पीपीई किट फेंके जाने की शिकायत उनके पास आई, हालांकि इस मामले में अधिकारियों से कहा गया है कि इस तरह की लापरवाही ना हो। नियमों के तहत ही पीपीई किट डिस्पोज की जाएं। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा यहां पड़ी पीपीई किट से संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। इससे पहले इस श्मशान घाट में सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा था। अब जब बीमारी फैल रही है तो इस तरह की लापरवाही समझ से परे है।
रायपुर में मौतें
कोरोना संक्रमित रहते हुए सबसे अधिक मौत रायपुर शहर में ही हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित भी इसी शहर में हैं। प्रदेश में बीते दो दिनों 39 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें से 16 लोग रायपुर से हैं। अब तक रायपुर में कुल 200 से अधिक कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो कोरोना से राज्य में 136 लोगों की मौत हुई, बाकी 259 लोगों को अन्य गंभीर बीमारियां जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, ब्रेन हैमरेज, अस्थमा, हार्ट प्रॉब्लम थीं। प्रदेश में अब तक कुल 395 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। रायपुर में दो दिनों में 1 हजार से अधिक संक्रमित मिले, इस शहर में अब तक 16 हजार से अधिक लोक संक्रमित हो चुके हैं।