breaking lineछत्तीसगढ़
खाद बनाने के लिए 14 लाख रुपए से 50 टंकियां हुई तैयार
भिलाई – नगर पालिक निगम के शहरी गोठान में गोबर से अब वर्मी कंपोस्ट के साथ गुणवत्ता युक्त लिक्विड जैविक खाद (वर्मी वाश) तैयार किया जाएगा। निगम ने विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार वर्मी कंपोस्ट और वर्मी वाश बनाने के लिए 14 लाख रुपए की लागत से शहरी गोठान में 50 टंकियां और टिन शेड का निर्माण किया है।
जमा होगा लिक्विड, फिर तैयार होगा खाद
निरीक्षण करने पहुंचे सहायक अभियंता सुनील दुबे ने बताया कि वर्मी वाश को एकत्र करने के लिए सभी टंकी के नीचे एक पाइप लाइन बिछाई गई है। उस पाइप को एक टंकी से जोड़ दिया गया है। जिससे होकर पानी आसानी से एक टैंक में एकत्र हो जाएगी। इससे लिक्विड खाद को एकत्र करने के लिए मेहनत नहीं करना पड़ेगा।