कबीरधाम

कंडरा पारा में आबकारी की टीम ने छापामारी कर 120 पौवा देशी शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा – शहर के वार्ड- 27 स्थित कंडरा पारा में अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार शाम 7 बजे मोहल्ले में छापामारी की। घर में अवैध रूप से रखे 120 पौवा देशी शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर नितिन खंडूजा के मुताबिक आरोपी अंजोरी पिता चैतूराम बंसोड़ (60) कंडरा पारा का रहने वाला है। सरकारी दुकान से थाेड़ा-थोड़ा करके शराब खरीदकर लाता था, जिसे घर में अवैध तरीके से रखा था। इसे वह ब्लैक में 80-90 रुपए प्रति पौवा में बेचता था। सूचना पर विभाग की 6 सदस्यीय टीम ने गुरुवार शाम 7 बजे छापामारी की और उसके घर से 80 पौवा देशी शराब जब्त की। आरोपी की निशानदेही पर ही मोहल्ले के दो अन्य घरों से क्रमश: 20- 20 पौवा शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब की कुल कीमत 6 हजार रुपए बताई जा रही है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!