breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में भी दो साल तक मनायी जाएगी गांधी जी की 150वीं जयंती

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

रायपुर- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में 2 अक्टूबर से अगले दो वर्षों तक 2 अक्टूबर 2020 तक गांधीवादी विचारधारा और आदर्शों पर केंद्रित समारोहों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह के आयोजन के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री बैठक में कहा कि 2 अक्टूबर को राज्य स्तर पर, जिला और गांव स्तर पर स्कूलों और कॉलेजों में गांधी जी पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इन कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अगले 2 वर्ष तक आयोजित होने वाले समारोहों के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय इस समितियों में जिले के सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों सहित सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को शामिल किया जाए। उन्होंने राज्य और जिला स्तर पर अगले दो वर्षों तक आयोजित होने वाले समारोहों की समयबद्ध रूप-रेखा तैयार कर ली जाए। डॉ. सिंह ने कहा कि स्वच्छता और साफ-सफाई हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए। आगामी 2 अक्टूबर को स्वच्छता और साफ-सफाई के कार्यक्रम गांवों, शहरों और मोहल्ले में लोगों की भागीदारी से आयोजित किए जाए। उन्होंने कहा कि कॉलेजों और महाविद्यालयों में भी निबंध, वाद-विवाद और क्विज काम्पीटिशन आयोजित किए जाएं। डॉ. सिंह ने कहा कि जयंती समारोहों के दौरान प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित किए जाएंगे। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में गांधीवादी आदर्शों पर काम करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करेगी। यह पुरस्कार हर वर्ष किसी एक संस्था अथवा व्यक्ति को दिया जाएगा।
बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, अपर मुख्य सचिवद्वय श्री आर. पी. मंडल और श्री सुनील कुजूर, प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह और श्री अमिताभ जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी, पद्मश्री सम्मान प्राप्त डॉ. महादेव प्रसाद पांडे, डॉ. पुखराज बाफना, श्रीमती तीजन बाई, श्रीमती शमशाद बेगम, श्रीमती सबा अंजुम, श्री धर्मपाल सैनी, श्री अरूण शर्मा, श्री दामोदर गणेश बापट, स्वामी जी.सी.डी. और श्री अनुज शर्मा सहित स्वामी सत्यरूपानंद, श्रीमती ममता चंद्राकर, डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्रा, श्री हिमांशु द्विवेदी, श्री रामदयाल तिवारी सहित सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह आयोजन के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। बैठक में समिति के अनेक सदस्यों ने समारोहों के आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!