कवर्धा – कंटेनमेंट जोन तो बनाया पर बैरीकेटिंग की व्यवस्था भी नहीं कर पाया प्रशासन
कवर्धा- शहर में एक तरफ कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात बरतने के लिए शहर के 27 वार्ड में से 17 वार्ड में कंटेनमेंट जोन लागू किया है कंटेनमेंट जोन लागू किए 1 दिन ही बीते हैं परंतु शहर में होने वाली भीड़ को ना प्रशासन रोक पा रही है ना ही शहर में बैरिकेटिंग की व्यवस्था संबंधित विभाग कर पाया है वही दूसरी तरफ लोगों की भीड़ शहर में बेवजह घूमने वाले कि अधिक मात्रा में है, आउटर के इलाकों लालपुर सरोधा जैसे सड़को पर रात के 10 बजे भीड़ दिखती है साथ ही देर रात तक लोगों का आवागमन भी पहले की भांति दिख रहे है
वहीं शहर में दूसरी तरफ शहर के दुकानदार जो राजनीतिक रसूख और पहुंच रखते हैं वह अपनी दुकानों को आधी सटर एवं पिछले दरवाजे से खुलकर बेखौफ सामान बेच रहे हैं साथ ही कुछ दुकानदार सुबह 5:00 बजे से लेकर प्रशासन के जागने तक दुकानदारी कर रहे है, शहर के रेस्टॉरेंट और गली अंदर की होटले भी बेखौफ खुल रहे है और अपने ग्राहकों को बुलाकर समान बेच देते है।
अब देखने वाली बात यह है कि यह है कि क्या प्रशासन के हाथ कार्यवाही करने को कांप रही पर हैं या फिर प्रशासन इतना ढीला रवैया क्यों अपना रही।