मुख्यमंत्री बघेल 21 सितम्बर को करेंगे जगदलपुर से विमान सेवा का शुभारंभ
बस्तर वासियों को मिलेगा जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए सीधे विमान सेवा का सौगात
कलेक्टर एवं एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
जगदलपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से आरसीएस स्कीम के तहत जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए नई उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यात्रियों से बातचीत भी करेंगे। जिला प्रशासन की विशेष प्रयासों से शुरू किए जा रहे इस नई विमान सेवा से बस्तर वासियों को अब जगदलपुर से हैदराबाद एवं रायपुर के लिए सीधे विमान सेवा का सौगात मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा इस महत्वपूर्ण क्षण को यादगार एवं सफल बनाने हेतु व्यापक तैयारियाँ की जा रही है। कलेक्टर रजत बंसल इस कार्य की सतत माॅनीटरिंग कर रहे हैं। आज 16 सितम्बर को वे पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अपर कलेक्टर अरविंद एक्का के साथ एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।