कोरबा

दीपका में लॉकडाउन अवधि में प्रोटोकाल का पालन कराने उड़नदस्ता टीम गठित

दीपका में लॉकडाउन अवधि में प्रोटोकाल का पालन कराने उड़नदस्ता टीम गठित

योग प्राणायम कर घर मे सुरक्षित रह शासन की मदद करें तभी कोरोना से जंग जीत पाएंगे- शशिभूषण सोनी
गेवरा दीपका
कोरोना के बढ़ते संक्रमण में नियंत्रण व रोकथाम के लिए प्रशासन ने 10 दिवस के लिए कंप्लीट लॉकडाउन की घोषणा कर दिया है सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग की ध्यान में रखते हुए कोविड 19 प्रोटोकॉल को पालन कराने प्रशासनिक उड़नदस्ता टीम गठित की गई है जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी हरीश टांडेकर, प्रदीप कुमार सोनी सहायक राजस्व निरीक्षक, हेमलाल भारिया सहायक राजस्व निरीक्षक एवं प्रदीप शर्मा पटवारी को टीम में शामिल किया गया है, जो धारा 144 एवं प्रशासन द्वारा जारी प्रोटोकॉल निर्देशो के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे ।
दीपका के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शशि भूषण सोनी आम जनता से आग्रह किया है कि हरहाल घर मे रहकर कोरोनावायरस के संक्रमण चेन को तोड़ना है ,आम जनता के बिना सहयोग से यह सम्भव नही होगा,इसलिये सभी नगरवासियों से निवेदन है कि कोविड 19 कोरोना वायरस के नियत्रंण के लिए जारी निर्देशो का पालन करते रहे ।
वही श्री सोनी जी ने लोगो को घर मे सुरक्षित रहकर गर्म पानी का गरारा,दो टाइम भांप(स्टीम),व्यायाम योगासन, नियमितरूप करते रहने का सलाह दिया है, जिससे संक्रमण का बचाव घरेलू उपचार से किया जा सके ।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!