सुमित कुमार बंजारा चीकू नायक
नुनेरा बांधाखार
नुनेरा व्यापारी संघ का होगा गठन बैठक का आयोजन आज 3 बजे
सभी व्यवसायियों को बैठक में पहुँचने अपील
पाली- पाली पुलिस के निर्देशानुसार नुनेरा बांधाखार के सभी व्यापारी बंधुओ की एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमे सभी व्यापारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से व्यापारी संघ का गठन किया जाएगा । पुलिस को सभी का दुकानदारों की सूची उपलब्ध हो चुकी है।
थाना प्रभारी पाली के निर्देशानुसार एवं व्यापारी बंधुओ की सहमती के अनुसार उक्त 3 बजे होने वाली बैठक में सभी अनिवार्यरूप से उपस्थित होवे। बैठक में व्यापारी संघ गठन हेतु चर्चा होगी एवं सहमती बनने पर संघ के पदाधिकारीयों की कार्यकारणी का भी चयन किया जाएगा बैठक में कोविड 19 के नियमों के पालन करते हुए मास्क लगाकर आए । सभी से अनुरोध किया गया है कि ज़्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर संगठन तैयार होने में सहयोग प्रदान करें
समय- दोपहर 3 बजे
दीन – गुरुवार
दिनांक – 08/10/2020
स्थान – माध्यमिक शाला प्रांगण बस स्टेण्ड के पास नुनेरा।