मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया
कवर्धा- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कबीरधाम जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ विधानसभा निर्वाचन प्रक्रियासंपादित करने की तैयांरियां शुरू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देशानुसार आज पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 के रिटर्निंग अधिकारी व जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने आज पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में चिन्हांकित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने नगर पंचायत पांडातराई और पंडरिया के अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर, मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चाही गई सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए है। उन्होने मतदान केन्द्रों में शौचालय व्यवस्था, बिजली, पानी और छांव के लिए पर्याप्त व्यवस्था मतदान तिथि के दिन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने सभी मतदान केन्द्रों में मतदान क्रमांक, बूथ क्रमांक, मतदान की तिथी और मतदान का समय सही अन्य आवश्यक तैयारियां कराने के लिए कहा है। उन्होने मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और मतदान केन्द्र में रैंप की व्यवस्था कराने, जहां मरम्मत योग्य है,ऐसे रैंप को सुधार करने के लिए भी निर्देशित किया है।