कटघोरा में हुई बेबी एलीफेंट की मौत वन विभाग बना हुआ है मुक दर्शक
सौरभ यादव
कटघोरा-कटघोरा वन मंडल में बेहतर रह वास मिलने की वजह से हाथियों का झुंड लगातार पिछले 1 वर्षों से कटघोरा में ही विचरण कर रहे हैं लेकिन कटघोरा वन मंडल इन हाथियों के लिए कब्रगाह बन गया है पिछले 15 दिनों के भीतर कटघोरा वन मंडल की केंदई रहेंगे तो बेबी एलीफेंट की मौत हो गई है बताया जाता है कि बीती रात को फिर से कटघोरा वन मंडल की केंदई रेंज में एक बेबी एलीफेंट की मौत हो जाने से लोकसत्य में आ गए हैं कि आखिर बेबी एलीफेंट की मौत कैसे हो रही है cg टाइम्स को मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 15 दिनों में जहां दो एलीफेंट की मौत हुई है वही वन विभाग द्वारा इनकी निगरानी बेहतर ढंग से नहीं की जा रही है जिससे यह काल के गाल में समा रहे हैं ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्ती से जांच कार्यवाही कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि इन बेजुबान ओ की जान बचाई जा सके|