ठाकुर पारा में हर्षउल्लास के साथ मनाई गई शरद पूर्णिमा
कवर्धा-प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के ठाकुर पारा में राजपूत क्षत्रिय समाज एवं सिंह नवयुवक मंडल के सदस्यों द्वारा हर्षउल्लास के साथ शरद पूर्णिमा का त्यौहार मनाया गया एवं मोहहले वासियो को प्रसाद स्वरूप अमृतरूपी खीर का भी वितरण किया गया।
राजपूत क्षत्रिय समाज के मीडिया प्रभारी जीवेन्द्र सिंह ठाकुर, अमन ने बताया कि शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है. अंतरिक्ष के समस्त ग्रहों से निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा चंद्रकिरणों के माध्यम से पृथ्वी पर पड़ती हैं. ठाकुर ने बताया कि शरद पूर्णिमा पर प्रतिवर्ष ठाकुर पारा के पार्क में खीर बनाई जाती है और उसे पूरी रात खुले आसमान के नीचे रखा जाता है. पूर्णिमा की चांदनी में खीर बनाकर खुले आसमान के नीचे रखने के पीछे वैज्ञानिक तर्क यह है कि चंद्रमा के औषधीय गुणों से युक्त किरणें पड़ने से खीर भी अमृत के समान हो जाती हैं. उसका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद माना जाता है. वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार भी इस खीर का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है.