breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़
भावना बोहरा ने सुतिया पाठ जलाशय को लेकर क्षेत्र के किसानों के साथ किया पैदल मार्च
कवर्धा- सुतिया पाठ जलाशय से नहर विस्तारीकरण की मांग को लेकर भावना बोहरा के नेतृत्व में भाजपा का पैदल मार्च, 23 गांव के किसानों के साथ ग्राम महाराजपुर से कवर्धा तक निकाले पैदल मार्च। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व विधायक अशोक साहू सहित बड़ी संख्या में किसान व भाजपा कार्यकर्ता शामिल। सभा के बाद कलेक्टर के नाम सौंपेंगे ज्ञापन।