सोशल मीडिया, फर्जी दस्तावेज और बिल बनाकर की गई धोखाधड़ी ; अलग-अलग थानों में केस दर्ज
रायपुर -रायपुर शहर में ठगी के तीन मामले अलग-अगल थाना इलाके में सामने आए हैं। इन सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों में इस किस्म की घटनाएं भी बढ़ी हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन मामलों में जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पढ़िए किन तरीकों से लोग बना रहे बेवकूफ और ऐंठ रहे पैसे, ताकि आप रहे सावधान और सजग।
केस – 1, बैंक को ही ठग लिया
निश्चल पाण्डे मैनेजर हैं इक्वाटास फाईनेंस लिमिटेड के। इन्होंने बताया कि आरोपी चंद्रशेखर दीवान, चित्ररेखा दीवान ने बैंक में लोन के लिए एप्लीकेशन दिया। इन्होंने दावा किया यह आरोपी पुष्पा पाण्डेय का 2520 वर्गफुट में बना मकान खरीदना चाहते हैं। यह मकान गोगांव , बड़ा अशोक नगर, वार्ड नंबर 3 में है। पुष्पा और चंद्रशेखर पहले से एक दूसरे को जानते थे। दस्तावेज की जांच के बाद बैंक ने आरोपी चंद्रशेखर दीवान के नाम से लोन जारी कर दिया।
लोन देने के कुछ दिन बाद बैंक के अधिकारी मकान देखने के लिए गए। यहां इसे बेच चुकी पुष्पा पाण्डेय ही रह रही थी। पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगी। बैंक के कर्मचारियों को शक हुआ। इसके बाद एक बार फिर से दस्तावेज की जांच की गई। यह पाया गया कि बेची गई संपत्ति का रकबा मात्र 1520 वर्गफुट ही था । लोन की रकम का आरोपी कोई और ही इस्तेमाल कर रहे थे। अब पुलिस इस केस में छानबीन कर रही है।
केस- 2, फेसबुक वाली दोस्ती के चक्कर में गए साढ़े 7 लाख
एक गृहणी ने खमतराई थाने में शिकायत की है। इसने बताया कि फेसबुक पर इनकी दोस्ती क्लीन्टन मफ्री नाम के व्यक्ति से हुई। एक हफ्ते की दोस्ती के बाद बातें वॉट्सअप पर होने लगीं। ठग ने कहा कि वो स्किन का डॉक्टर है, और महिला को स्किन से जुड़ी परेशानियां थीं। मौका पाकर उसने कह दिया कि वो महिला की स्किन ठीक कर देगा। दोस्ती का हाथ बढ़ाकर उसने गिफ्ट भेजने का दावा किया। महिला को कुछ दिन बाद एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कर्मचारी बताया।
महिला से उसने कहा कि गिफ्ट का पार्सल लेना है तो एक्साईस टैक्स के रूप में पैसे भेजने होंगे। इसके बाद अलग-अलग प्रोसेस करने के नाम पर महिला से किश्तों में रुपए लिए जाते रहे। आरोपी क्लीन्टन मफ्री ने महिला को 30 हजार पाउंड देने का दावा किया फिर एक फोन करेंसी एक्सचेंज से आया और भारतीय रुपए महिला से ही वसूले गए। गिफ्ट और रुपयों के लालच में आकर महिला वो सब करती गई जो ठग उससे कहते रहे। अलग-अलग किश्तों में महिला ने कुल 7 लाख 53 हजार रुपए दे दिए, तब इन्हें अपने साथ हो रहे धोखे का अहसास हुआ।
केस – 3, बिजनेस पार्टनर ने दे दिया धोखा
कोतवाली थाने में सोहेल कुरैशी ने शिकायत दर्ज करवाई है और अपने ही बिजनेस पार्टनर के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सोहेल ने बताया कि उसकी इंडिया टेक्नो पावर इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की फर्म है। उसकी कंपनी के रायपुर और प्रदेश के अन्य जिला में क्लाइंट हैं। यह कंपनी आर्डर लेकर किराए पर गाड़ियां उपलब्ध कराती है। इस काम में उसका बिजनेस पार्टनर सागर प्रकाश मोहिते मदद करता था।
सोहेल का दावा है कि सागर ने उसके साथ धोखा किया।सोहेल की गैर मौजूदगी में फर्म के नाम पर फर्जी बिल बनाए। खुद के साइन किए और कंपनी का खर्च बढ़ा हुआ दिखाया। इस तरह से उसने करीब 3लाख 28000 रुपये खुद के इस्तेमाल के लिए रख लिए। दस्तावेजों की जांच करने पर इस कारनामे की जानकारी सोहेल को मिली और मामला अब पुलिस के पास पहुंचा है।