कवर्धा शहर में यातायात बेहतर और सुगम बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम बनेगी। इस संयुक्त टीम में पुलिस,राजस्व और नगर पालिका के अधिकारी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज कवर्धा एसडीएम को टीम गठित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बनने वाली यह टीम यातायात के साथ-साथ शहर के प्रमुख मार्गों शराफ़ा बाजार,प्रमुख बाजार लाइन, नवीन बाजार लाइनों में सड़कों पर सामानों रखने वालों दुकानदारों को समझाइश और सहयोग मांगी जाएगी। समझाइश के बाद नही मानने वाले दुकानदारों पर अन्य कार्यवाही भी की जाएगी। आवारा पशुओं को पकड़ने तथा सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था भी की जाएगी। यह अभियान के रूप में नियमित चलता रहेगा।
Related Articles
रायपुर : कृषि एवं निर्माण संबंधी वाहनों के पंजीयन में एक अक्टूबर से भारत स्टेज-4 का होगा पालन : परिवहन आयुक्त ने जारी किए निर्देश
March 19, 2020
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : 7 जिलों में 39 पुलों के निर्माण के लिए 927.27 करोड़ रूपए की मिली प्रशासकीय स्वीकृति
August 29, 2022
Check Also
Close
-
जिले में धारा 144 अब 16 अगस्त 2020 तक रहेगा प्रभावशीलAugust 1, 2020