कबीर की नगरी में कबीर जयंती बड़े धूम धाम से मनाया गया
कवर्धा – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिले मे कबीरपंथियों ने अपने गुरु के प्राक्ट्य दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाये जिले के गांव गांव मे अराध्य गुरु कबीरदास जी का जन्मदिवस प्रगट्य उत्साव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी तारत्मय मे मानिकपुरी पनिका समाज ने कवर्धा मे कबीरदास जी का प्राक्ट्य दिवस के अवसर पर कबीर चबूतरा कैलाशनगर से शोभायात्रा निकाली गयी जो नगर भ्रमण करते हुए लोहारा नाका,सिंग्नल चौक,सराफा लाईन,ठाकुरपारा होते हुए कबीर समाधि स्थल पहुंचकर पूजा अर्चना किया गया फिर इसके बाद यह से शोभायात्रा आगे बढ़ते हुए गुप्तापारा,करपात्री चौक,राजमहल चौक से होते हुए सभा स्थल वीर सावरकर भवन पहुंची। वीर सावकर भवन मे गुरु महिमा पाठ से कार्यक्रम आरंभ हुआ, संत समागम कार्यक्रम मे सभी समाज के धर्मगुरु शामिल हुए और इन्होने सत्गुरु कबीरसाहेब के जीवन पर चर्चा करते हुए अनुयायिओें को बताया कि कबीरदास जी लोगो को समाजिक कुरितियों ,नशा और समाजिक आडंबर से दूर रहने को कहा। गुरुओं का प्रवचन चलते रहा इसी बीच समाज प्रमुख ने धर्म गुरुओं का सम्मान करते हुए कबीरदास जी का स्मृति चिंह भेंट किये। गुरुद्वारा के ज्ञानी जी के भजन कीर्तन से श्रद्वालू भावविभोर हो गये। शारदा संगीत महाविद्यालय के छात्र व शिक्षको द्वारा सतगुरु कबीरदास जी के जीवन पर अधारित दोहा को पिरोकर भजन के रुप मे प्रस्तुत किये जिसे लोगो ने ध्यान पूर्वक श्रवण करते रहे।
चौका आरती व भंडारा का आयोजन हुआ – जिले के दुरदराज से आये श्रद्वालु कार्यक्रम मे हिस्सा लेते हुए चौका आरती का भी लाभ उठाया चौका प्रारंभ नगर के महंत गरीबादास,बेदनदास एवं कबीरदास साथ मे देवान पुरनदास आगरदास साम्पन करये समाज के प्रमुख उपस्थित रहे कबीर प्राक्ट्य दिवस पर भव्य भोजन भंडारा का आयोजन किया गया था जो देर रात तक चलता रहा जिसमे नगर के सभी समाज के लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विजय शर्मा ने कहा कि सत्य और कुरुतियों से लड़कर आज कबीरदास जी हमारे मुख्य मार्गदर्शक बन गये है जिसके बताये रास्ते पर हम चल रहे है। समाज के लोगो संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन की मित्रता थी वैसे ही मेरा और मानिकपुरी समाज के साथ गहरा रिश्ता है और रहेगा इसी तरह प्रतिवर्ष ऐसे आयोजन समाज के द्वारा होते रहे जिसमे मै शामिल होते रहूं समाज का अभार व्यक्त करते हुए आत्मविभोर हो उठे। कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम लाल उमेंद सिंह भी शामिल हुए अपने उद्बोधन के दौरान सर्वप्रथम साहेब बंदगी साहेब कहकर लोगो का अभिवादन करते हुए कहा कि कबीरदास जी हमेशा कुरुतियों से लड़े आज वहीं स्थिती है हमे भी समाज मे व्याप्त कुरुतियों के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। हमे नशा व आडंबर से दूर रहना चाहिए और समाजिक समरसता बनाऐ रखना है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीताराम साहू भाजपा जिला कोषाध्यक्ष,ईश्वरी साहू जिलाध्यक्ष कबीरपंथ समाज,डोनेश ठाकुर महामंत्री भाजपा युवामोर्चा,सुखनंदन साहू,महाजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन सतगुरु कबीर युवा मानिकपुरी पनिका समाज के द्वारा किया गया जिसमे प्रमुख रुप से नगर अध्यक्ष शीतलदास मानिकपुरी,उपाध्यक्ष अवध धरवैया,नरेन्द्रदास मानिकपुरी,सचिव बसंतदास मानिकपुरी,कोषाध्यक्ष मुरली मानिकपुरी,मिडिया प्रभारी सुरजदास मानिकपुरी सहयोग करते रहे।