रिजल्ट और टीसी के नाम पर चल रहा था अवैध वसूली
कवर्धा – कवर्धा के शासकीय स्कूल में छात्रों से टीसी और रिजल्ट देने के एवज में पैसा वसूली करने का मामला सामने आया है।मामले की शिकायत करने सभी छात्र अपने परिजनों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। वही जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कारवाई का आश्वासन दिया है।
निजी स्कूलों में छात्रों से मोटी फ़ीस की रकम वसूलने की खबर तो आये दिन आपने सुना व देखा होगा,लेकिन कवर्धा जिले में एक ऐसा शासकीय स्कूल भी है जहां छात्रों से टीसी व रिज़ल्ट देने के बदले 100 रुपये से 800 रुपयों तक कि वसूली की जाती है। जी हां जिला मुख्यालय से महज 08 किमी दूर ग्राम बेन्दरची में छात्रों से टीसी और रिजल्ट देने के बदले वहाँ पदस्थ प्रभारी प्रिंसिपल पर पैसा वसूलने का आरोप उनके ही छात्रों ने लगाया है।
छात्रों व परिजनों ने स्कूल के प्राभारी प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि टीसी व रिज़ल्ट देने के बदले 100 से 800 रुपयों की वसूली किया जाता है,जबकि दिए गए रकम की कोई रशीद नही दिया जाता है। इसीलिए वे सब जिला मुख्यालय पहुंचे हैं और उक्त शिक्षक को तत्काल हटाने की मांग कर रहें हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि एक वर्ष पूर्व सांसद द्वारा दिये गए 03 कम्प्यूटर को भी उपयोग नही किया जा रहा है, वहीं स्कूल की शौचालय टूटा-फूटा है जहां पानी की कोई व्यवस्था भी नही है।
वही इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल मामले की जांच कराकर कारवाई करने की आश्वासन दिया और शौचालय की मरम्मत के लिए राशि जारी करने की बात कह रहे हैं।
प्रत्येक वर्ष शासन-प्रशासन लाखों रुपये खर्चकर दावे तो हमेशा करते हैं की स्कूलों की व्यवस्था में सुधार करने की लेकिन अगर इस प्रकार की शिकायतें छात्रों द्वारा ही लगाया जा रहा हो,तो फिर कारवाई तो लाजमी है। लेकिन इस मामले में कारवाई का आश्वासन देने वाले कब कारवाई करते हैं ये देखने वाली बात होगी।