मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना मोबाइल यूनिट का किया आकस्मिक निरीक्षण
*मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना मोबाइल यूनिट का किया आकस्मिक निरीक्षण*
*स्लम क्षेत्र में रहने वाले को निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयों का वितरण*
कोरबा
कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन में एसडीएम कटघोरा अभिषेक शर्मा (आईएएस) के द्वारा लगातार शासन के मंशानुरूप विभिन्न कार्यों के प्रगति एवं गुणवत्ता की जांच की जा रही है जिसमें मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत ग्राम सुराकछार के समीप मोबाइल यूनिट का आकस्मिक निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित आमजन , स्वास्थ्य कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को जाना साथ ही अधिक से अधिक संख्या में अपने स्वास्थ्य संबंधित जांच करा कर लाभान्वित होने हेतु निवेदन किया गया । मोबाइल यूनिट में स्वयं चढ़कर निरीक्षण किया जिसमें मोबाइल यूनिट में उपस्थित डॉक्टर, लैब असिस्टेंट, नर्स से परिचर्चा कर स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था , लाइव रिपोर्टिंग , दवाइयों के वितरण सहित जानकारी को अद्यतन करने की जानकारी ली गई । इसके बाद उनकी समस्याओं से जिला चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराते हुए एनसीडी कार्ड ग्लव्स , मार्क्स एवं दवाइयों के समय अनुरूप वितरण एवं व्यवस्था तथा मोबाइल यूनिट के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जानकारी देते हुए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। मौके पर साथ में नायब तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी उपस्थित रहे , जिन्होंने उक्त कार्य के अवलोकन तहत लगातार जागरूकता एवं संचार के लिए प्रोत्साहित करते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु आम जनों से निवेदन किया । प्रशासन के इस प्रकार के पहल से लगातार जागरूकता बढ़ने के कारण अधिक से अधिक लोग लाभ उठा पा रहे हैं।
स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जाॅच, उपचार एवं दवाईयाॅ उपलब्ध कराना हैं। स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को व्यक्तिगत चर्चा एवं अन्य माध्यम से परिवार नियोजन के उपाय को बताना एवं परिवार नियोजन के संसाधनों को उपलब्ध कराना है। स्लम क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को निःशुल्क ए.एन.सी./पी.एन.सी., जाॅच उपलब्ध कराना है। स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान गंभीर बीमारियों का पता चलने पर जिला चिकित्सालय/उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में रिफर करना है। स्लम क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना तथा उनके रोकथाम के उपायो की जानकारी प्रदान करना है। साफ सफाई, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, रोग वाहकों पर नियंत्रण एवं अन्य लोक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के लिए नगर निगम अन्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं के साथ समन्वय/अभिसरण विकसित करना। शहरी स्लम क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की कमी होती है अतः उनमे रहने वालो के स्वास्थ्य में इसका असर परीलक्षित होता हैं उनके स्वाास्थ्य स्तर में सुधार के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत चलित चिकित्सा दल का गठन कर स्लम में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का निर्णय लिया गया।