breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़
अचानकपुर में आज था मातर कल है मड़ई दूर दराज से पहुचेंगे लोग

कवर्धा- सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम पंचायत अचानकपुर में कल मड़ई मेला का आयोजन नववर्ष के उपलक्ष में रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भावना बोहरा, जिला भाजपा के महामंत्री व जनपद सदस्य रौशन दुबे, विशिष्ट अतिथि रघुराज सिंह, विनोद बैस एवं कार्यक्रम अध्यक्ष विजय साहू होंगे।
ग्राम अचानकपुर में दो दिवसीय मातर मड़ई मेला का आयोजन प्रारम्भ हुआ आज सरपंच में नेतृत्व में मातर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में गाजे बाजे के साथ गाँव भृमण कर विधिवत पूजा अर्चना किया गया। आयोजक सरपंच गिरधर साहू ने बताया मातर के बाद दुकाने लगना प्रारम्भ हो गयी है। कल आसपास के अलावा दूराचंल के लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर मड़ई मेले का आनंद लेंगे।