breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया ने खेला सद्भावना क्रिकेट मैच

कवर्धा – 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोपहर 2 बजे से छिरपानी मैदान में प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम ने पहले टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 117 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी प्रिंट मीडिया की टीम ने मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचाया, लेकिन वे निर्धारित 12 ओवर में 110 रन बना सके और उन्हें महज 7 रनों से हार का समाना करना पड़ा।

विजेता टीम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कप्तान अजय यादव ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।
प्रिंट मीडिया टीम की ओर से कप्तान परमेश्वर डड़सेना रहे। मैच समाप्ति के पश्चात विजेता व उप विजेता टीम की घोषणा करते हुए मुख्य अतिथि जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा व धनेश्वर नाथ योगी, अविनाश ठाकुर ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया के कप्तान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन लगातार होने चाहिए।

मैच के दौरान निखलेश सोनी (निखिल) ने शानदार कमेंट्री की। इस मौके पर पत्रकार शैलेंद्र उपाध्याय, सतीश तम्बोली, अशोक साहू, मन्नु चंदेल, सुर्या चंद्रवंशी, संतोष भरद्वाज, राकेश यादव, अजय यादव, जितेंद्र तिवारी, वेदनरयण तिवारी, सुरज मानिकपुरी, प्रदिप गुप्ता, दिपक ठाकुर, संजय यादव, महबूब खान, रामफल निषाद, सुनिल साहू, रिकू महोबिया, अशिष अग्रवाल, राकेश जयसवाल, अमन ठाकुर, रवि ग्वाल, श्रीकांत उपाध्याय, लोकेश त्रिपाठी, हेमंत चंद्रवंशी, सुरेश ठाकुर, ब्रिजेश गुप्ता, सरवन यादव समेत काफी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।

 

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!