breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़
पुण्यतिथि पर बापू को किया याद, दी श्रद्धांजलि

कवर्धा – जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा बापू महात्मा गांधी के पुण्यतिथि में
सुबह 6 बजे कांग्रेस भवन से प्रभात फेरी निकालकर श्री राम नाम संकीर्तन के साथ राजमहल चौक, बूढ़ामहादेव, सराफा लाइन होते कवर्धा नगर का भ्रमण कर बाल उद्यान पहुँचे जहाँ गाँधी जी की मूर्ति एवं परिसर की साफ सफाई कर श्रमदान किया।
उक्त अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, शहर अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी, अध्यक्ष सेवादल मुकेश झारिया वरिष्ठ नेता मुकुंद माधव कश्यप, तुकेश्वर साहू, अजहर खान, सुनील साहू, प्रशांत परिहार, जितेंद्र दोषी, गुलफाम खान, मनोज दुबे , कृष्णा कुमार नामदेव, टीकम शर्मा, गोपाल चंद्रवंशी पदुम सेन, रोशनी मेरावी, हेमलता सोनी, राजबाई जांगड़े, गोपालकृपाल, विजय चंद्रवंशी, शिव साहू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।