breaking lineकबीरधामक्राइमखास खबरछत्तीसगढ़
प्रेमी जोड़े ने खाया जहर 112 ने पहुचाया अस्पताल, दोनों की हालत नाजुक
कवर्धा- कवर्धा में एक प्रेमी जोड़े ने जहर का सेवन कर लिया। दोनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल दोनों खतरे से बाहर है वहीं कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं। कवर्धा पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां लोहारा रोड दुर्गा मंदिर स्थित अयोध्या नगर में प्रेमी जोड़ा बेहोशी की हालत में देखा गया। युवक का नाम रवि पटेल निवासी ग्राम बड़ौदा कला बताया जा रहा है। मामले की जानकारी आसपास के लोगों ने डायल 112 को दी, टीम ने घटना स्थल पहुंच कर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि दोनों की हालत अभी बयान देने की स्तिथि में नहीं है। दोनों ने जहर सेवन किया है। फिलहाल बयान नहीं दे पाने के कारण ख़ुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा।