breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुआ नारी सक्ति का सम्मान
कवर्धा- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन भोरमदेव क्लब क्षीरपानी काॅलोनी कबीरधाम मे किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां खेल-कुद आदि प्रतियोगिता कराया गया। शुरुआत मे कुर्सी दौड जलेबी दौड बलून फुगडी बाॅल-बाॅल तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराया गया, जिसमे प्रतिभागियो द्वारा अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ राजकीय गीत से हुआ । विभिन्न महिला स्व सहायता के द्वारा बनाए गए विविध पोषण आहार एवं छत्तीसगढी व्यंजन प्रर्दशनी लगाया गया। स्मिता सिंह पर्यवेक्षक ने महिलाओं की स्थिति, विषय पर जानकारी व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला एवं बालिकाओं के कल्याणकारी योजना के संबंध मे विस्तृत जानकारी दिया।