शातिर चोर गिरोह को पुलिस ने दबोचा, सूने मकान में चोरी की घटना को दिया अंजाम, होली से पहले एक्शन मोड में पुलिस
कवर्धा- सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर गिरोह को कबीरधाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने झोपडी के अंदर रखे मोनीब्लाक पंप एवं कटर मशीन को चुराया था।
बता दे कि थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आगामी होली त्यौहार का विशेष ध्यान रखते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गुंडा बदमाश एवं अन्य आपराधिक तत्वों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान चंद्रशेखर शर्मा पुराना नगर पालिका वार्ड नं 24 दरीपारा कवर्धा निवासी ने कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज कराया कि उसकी झोपड़ी से अज्ञात चोरों द्वारा अंदर रखे मोनीब्लाक पंप एवं कटर मशीन को दरवाजा में लगा ताला तोड़कर चुरा लिया गया है।
शिकायतकर्ता के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 228/21 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी मुकेश सोम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित की गई।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को दबोचा –
1.बीग सारथी पिता रामकुमार सारथी उम्र 26 वर्ष सा.बार्ड नं . 27 नवीन बाजार कवर्धा
2. प्रेम उर्फ नानू सारथी पिता पुन्नी सारथी उम्र 20 वर्ष सा . वार्ड नं 26 दरीपारा कवर्धा
3. परमेश्वर ध्रुव पिता प्रेम ध्रुव उम्र 20 वर्ष सा . वार्ड नं 25 नवीन बाजार बकरा मार्केट कवर्धा
संदेहीयों से थाना कोतवाली पुलिस ने पूछताछ की, इस दौरान सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी का सामान एक नग मोनोब्लाक पंप AQUABEST कंपनी का एवं कटर मशीन Dongcheng कंपनी का कीमती 8500/- बरामद कर लिया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली टीम से प्रआर. 309 महेश वर्मा आर. हिरेन्द्र साहू आर. संदीप शुक्ला आर. पवन राजपूत सै. अनिल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।