खेत गई युवती पर झपटा युवक, जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कबीरधाम । गांव के युवक द्वारा दुष्कर्म की शिकायत लेकर पीड़िता थाने पहुंची। जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़िता के साथ दो बार बलात्कार किया।
बता दे कि खेत के किनारे दैनिक कार्य के लिए गई युवती पर पहले से छुप कर बैठा देवादास जांगड़े झपट पड़ा। जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। डर की वजह से युवती अपने साथ हुए घटना के बारे में किसी को बता ना सकी।
युवती ने पहली बार में जब किसी को नहीं बताया तो आरोपी की हिम्मत और अधिक बढ़ गई, जिसके बाद आरोपी देवादास ने युवती को दूसरे दिन दोबारा अपनी हवस का शिकार बनाया। इस बार युवती चुप नहीं रही और सीधे चौकी बाजार चारभाठा थाने पहुंची।
महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्यवाही चालू की। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अपराध क्रमांक 249/21 धारा 376(2)(N), 506 भादवि. के तहत अपराध कायम किया गया। पीड़िता द्वारा बताए गए नाम और हुलिये के आधार पर आरोपी की तलाश की गई। पुलिस ने महज 4 घंटों में आरोपी देवदास जांगड़े उम्र 22 वर्ष ग्राम लासाटोला चौकी बाजार चारभाठा से गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारी गण के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बाजार चारभाठा नवरतन कश्यप एवं चौकी बाजार चारभाठा पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।