कोरबा : कोरोना से भाजपा नेत्री की मौत, होम आइसोलेशन के दौरान बिगड़ी तबियत, शोक का माहौल
कोरबा । कोरबा में कोरोना से भाजपा नेत्री ज्योति पांडेय की मौत हो गई है। ज्योति पांडेय भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष थी और पार्षद भी रह चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, ज्योति पांडेय की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी। कोरोना के लक्षण महसूस होने के बाद ज्योति पांडेय ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें 5 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। ज्योति पांडेय का इलाज होम आइसोलेशन में ही चल रहा था, इसी दौरान 7 अप्रैल को उनकी तबीयत बिगड़ गयी।
ज्योति पांडेय की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उन्हें बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया था। दो दिनों तक गंभीर स्थिति में रहने के बाद भाजपा नेत्री ज्योति पांडेय की मौत हो गई। टेस्टिंग के दौरान ज्योति पांडेय के लंस और चेस्ट में गंभीर इंफेक्शन पाया गया था। भाजपा नेत्री की मौत से शहर में शोक का माहौल है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ में कोरोना ने अपना भयावह रूप ले लिया है। रोजाना 10 हजार से ऊप्पर नए मामले सामने आ रहें है। कोरोना अधिकारी, कर्मचारियों व नेताओं के दफ्तर तक भी पहुंच गया है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है।