धमतरी। जिले के मग़रलोड थाना अंतर्गत करेली बड़ी चौकी के ग्राम चांदना में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि ग्राम चांदना के महावीर चौक मे बीती रात युवक ने अपने ही दादी और पिता को मौत को घाट उतार दिया, जहाँ युवक अपने दादी और पिता को डंडे से बेरहमी से सर पर वार किया। मृतक का नाम पन्ना लाल वर्मा उम्र 52 साल और मृतिका त्रिवेणी बाई उम्र 80 साल बताया जा रहा है।
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक घटना स्थल से फरार है। आरोपी महेश वर्मा की पुलिस तलाश कर रही है। इस मामले में एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि 13 -14 अप्रैल के मध्य रात्रि को यह दोहरा हत्या को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद सभी थानों को सूचना दे दिया गया है। फिलहाल मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।