रायपुर । राजधानी रायपुर में कलेक्टर एस भारतीदासन ने लॉकडाउन की समय अवधि को 19 अप्रैल से बढ़ाकर 26 अप्रैल तक कर दिया है।
वही जिले को संपूर्ण कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। लॉक डाउन की अवधि में सभी अस्पताल मेडिकल दुकान, क्लीनिक एवं पशु चिकित्सालय को उनके निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी। साथ ही मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे। शासकीय उचित मूल्य की दुकान को खाद्य नियंत्रक रायपुर द्वारा निर्धारित समय अवधि में खोलने की अनुमति होगी।