Politicsछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ : राज्य सभा सांसद फुलोदेवी नेताम की जनता से अपील, ‘मेरा परिवार मेरी सुरक्षा’ को दें प्राथमिकता, अफवाहों से रहें दूर

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राज्य सभा सांसद एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष फुलोदेवी नेताम ने प्रदेश की जनता से हाथ जोड़कर अपील की है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में प्रदेश को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाने और उनके व्यापक रोकथाम के लिए टीम भावना के साथ राज्य के सभी जिलों में हर संभव प्रयास किए जा रहे है।

उन्होंने अपील में कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए घरों से कम से कम बाहर निकलें। बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलें। 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बिना कारण घरों से बाहर नहीं ले जाए। मेरा परिवार मेरी सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए अपना और अपने परिवार के लिए अपना फर्ज निभाए।

आप अपनी जिम्मेदारी समझें, परिवार के लोगों को बिना मास्क के बाहर नहीं जाने दें। सभी लोग घर से निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाए, बार बार हाथों को धोते रहे और आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। लोगों से मिलते समय कम से कम दो गज से अधिक की दूरी अनिवार्य रूप से बनाए रखे। बिना मास्क वालों से बात ना करें और आप किसी से बात कर रहे हैं तो स्वयं भी मास्क लगाएं और सामने वाले को भी अनिवार्य मास्क लगवाए।

आग्रह किया कि वे बार बार अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचे व दूर से अभिवादन करे, न किसी से हाथ मिलाए, न गले मिले, आपस में दो गज की दूरी जरूर रखें। घर से बाहर निकलने पर हमेशा मास्क पहने। खांसते और छींकते समय अपने मुंह तथा नाक को ढंककर रखें। श्वसन संबंधी शिष्टाचार का पालन करें। बार बार साबुन तथा पानी अथवा अल्कोहलयुक्त सेनीटाइजर से हाथों को धोए। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, तंबाकू, गुटका खैनी पान आदि खाकर यहां वहां न थूकें। बार बार छुए जाने वाली सतहों को नियमित रूप से विसंक्रमित करें। अनावश्यक यात्रा से बचें। कोरोना को लेकर किसी से भेदभाव न करें। अनावश्यक भीड़भाड़ इकट्ठा न होने दें। अफवाहों पर ध्यान न दें और इंटरनेट मीडिया पर किसी भी अपुष्ट जानकारी को प्रसारित न करें। सूचना के भरोसेमंद स्रोतों से ही जानकारी लें। आपस में सभी एक दूसरे को मनोवैज्ञानिक रूप से सहयोग प्रदान करें। कोरोना संक्रमण के संबंध में शासन द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन भी करें। कोरोना के लक्ष्ण दिखने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुँच कर कोरोना जांच कराए। इन सावधानी को अपनाकर कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम कर सकते है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!