कवर्धा

कवर्धा : भोरमदेव रोवर ओपन क्रू व मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम घर पर रहकर लोगों को कोरोना से बचने कर रहें जागरूक

कवर्धा । आज समूचे विश्व कोरोना वायरस महामारी से ग्रस्त है। बचाव के लिए सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

शासन प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम, कवर्धा (सीनियर स्काउट गाइड टीम) के रोवर रेंजर घर पर रहते हुए वर्चुअल माध्यम जैसे की कॉल कर, मैसेज, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पड़ोसियों, परिजनों, मित्रों व आम लोगो से छोटी छोटी बातों का ध्यान रखने जागरूक कर रहें है।

लोगो में आदतन व्यवहार हाथ मिलना, समीप रहकर एक दूसरे से बातें करना, आम जीवन में यह सामान्य बात होती है। वायरस संक्रमण बीमारी के रोकथाम के लिए इन्हीं छोटी-छोटी जरूरी बातों को लोगों को दो गज दूरी मास्क है जरूरी, घर पर रहें सुरक्षित रहें, सामाजिक दूरी का पालन करे, अपने हाथो को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोए, मास्क नहीं तो समान नहीं एवं उपलब्धता अनुसार सेनेटाइजर कर उपयोग करने कहा जा रहा है। स्वस्थगत छोटे बच्चों और उम्र दराज व्यक्तियों को ज्यादा सुरक्षित रहने और कोरोना वायरस के दिशानिर्देशों का पालन करने का अपील किया जा रहा है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!