दंतेवाड़ा । अरनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम नीलावाया के जंगल में आज DRG के जवानों व नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों की टीम ने एक इनामी नक्सली को मार गिराया।
मारे गए नक्सली का नाम नक्सली कोसा है। वह पिछले 15 वर्षों से माओवादी संगठन में सक्रिय था, वर्तमान में एक मलंगिर क्षेत्र समिति सदस्य और सैन्य खुफिया प्रभारी (5 लाख इनाम) था। मारे गए नक्सली के खिलाफ विभिन्न पीएस में 15 से अधिक माओवादी अपराध दर्ज हैं। मुठभेड़ स्थल से एक 9 एमएम पिस्टल और 1 देशी निर्मित भारमार भी बरामद किया गया है। एक 3 किलो IED, पिथो, दवाइयां, दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। वहीं, ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भागे निकले। इस घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने की।