रायपुर । छत्तीसगढ़ में कॉलेज और विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को उपस्थित होकर परीक्षाएं देनी होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इसके सन्दर्भ में आदेश जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है अंतिम वर्ष के छात्रों का ऑफलाइन मोड में एग्जाम होगा। जबकि अन्य का ऑनलाइन मोड या ब्लैंडेड मोड में परीक्षा लेने की अनुमति प्रदान करता है।
आदेश में यह भी कहा गया है कि समस्त परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा ऑफलाइन मोड या फिर ऑनलाइन मोड पर सुविधा अनुसार ली जा सकती है।