कबीरधाम : कुंडा शराब दुकान में लॉकडाउन से पहले स्टॉक लेने पहुंचे शराबी, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब नहीं जानते, क्योंकि ये है छत्तीसगढ़ का राजस्व चलाने वाले !
कबीरधाम । जिले में कल से लॉकडाउन लगाया जाना है। इससे पहले आज कुंडा शराब दुकान में शराबियों की भारी भीड़ देखी गई। इन्हें रोकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई, एक दूसरे के ऊपर चढ़कर केवल शराबी शराब लेने की होड़ में लगे रहें।
बता दे कि लॉकडाउन से एक दिन पहले कुंडा शराब दुकान में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा दी गई। पूरे प्रदेश में शराब दुकान ही एकमात्र ऐसी जगह साबित हो रही है, जहां प्रशासन की धारा 144 काम नहीं कर पा रही है।
दुकान में ऐसी भीड़ से साफ पता लगता है कि इन्हें कोरोना का कोई ख़ौफ़ नहीं है। बल्कि लॉकडाउन से डरकर शराबी अपना स्टॉक लेने के लिए यहां आए हुए हैं। आश्चर्य की बात तो यह थी कि इन्हें रोकने वाला कोई नहीं था। ना कोई मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग। इन शराबियों को तो इन शब्दों का मतलब भी नहीं पता होगा।
एक तरह से इनका भी दोष नहीं है क्योंकि यहां सिस्टम ही कुछ ऐसा है। यदि कोई वाजिब कारण से घर से निकल जाए तो उस से 10 सवाल पूछे जाते हैं लेकिन इन शराबियों की पूछ परख करने वाला कोई नहीं है, क्योंकि इन्ही से तो हमारे प्रदेश का राजस्व चल रहा है।