कबीरधाम । जिले में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन है, इसका सबसे ज्यादा असर रोज कमाने खाने वालों को पड़ रहा है। अब अक्सर विवादों में रहने वाले पुलिस ने इनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
दरअसल, कबीरधाम जिले की पोड़ी चौकी आजकल चर्चाओं में है। इसका कारण कोई विवाद नहीं बल्कि इनका मानवीय चेहरा है। पोड़ी चौकी प्रभारी संदीप चौबे एवं उनकी टीम मिलकर गरीबों को सूखा राशन बांटने का काम कर रही हैं।
लोगों का काम धंधा बंद होने से सबसे बड़ी समस्या उन परिवारों को हो जाती है जो रोज कमाते है तब जाकर उनके घर का चूल्हा जल पाता है। इसलिए पोड़ी चौकी सूखा राशन बांट रही है। बता दे कि इससे पहले भी पोड़ी चौकी पुलिस अपने रचनात्मक कार्यो को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही है। कुछ दिनों पहले ही चौकी में आने वाले हर शिकायतकर्ता को मास्क और सैनिटाइजर देने का काम भी किया गया था, जिससे लोग जागरूक हो सकें।
वही, चौकी के सूखा राशन बाटने वाले आरक्षकों ने बताया कि सप्ताह भर के राशन के हिसाब से राशन किट तैयार किया गया है, जिसमें आटा, तेल, चावल, दाल, नमक, मसाले, साबुन, मास्क व सैनिटाइजर है।