कबीरधाम : जनता को मौत के मुंह में धकेल, निकले चुनाव प्रचार पर भूपेश, कोरोना पर भाजपा पूर्व संसदीय सचिव की खरी-खरी
कबीरधाम । छत्तीसगढ़ में आज भाजपा ने प्रदेशव्यापी धरना किया। भाजपा ने भूपेश सरकार पर कोरोना काल में भ्रष्टाचार और लापरवाही का आरोप लगाया है। वही, प्रदेश की हालत को लेकर चिंता जाहिर की।
भूपेश सरकार को पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक पंडरिया मोती राम चंद्रवंशी ने खूब खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रदेश सरकार निकम्मी है। प्रदेश की जनता कोरोना काल में त्राहि-त्राहि होकर मर रही हैं। ना यहां इंजेक्शन की व्यवस्था है और ना ही ऑक्सीजन की। लोग दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
कबीरधाम जिला अस्पताल में अव्यवस्था का आलम –
शर्मनाक है कि जिला अस्पताल में वेंटिलेटर होते हुए भी लोग इसके लिए दर-दर भटक रहे हैं। सही समय में ना दवाई मिल रही और ना ही इंजेक्शन। मंत्री मोहम्मद अकबर ने केवल 100 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवा दिया। रेमडीसीवीर की किल्लत तो उनको दिखी ही नहीं क्योंकि जमीनी स्तर पर वह काम नहीं कर रहें। आश्चर्य की बात है कि प्रदेश के मंत्री का गढ़ होने के बावजूद जिले के लोग इतने अधिक परेशान हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश ने क्रिकेट करा कर मौत के मुंह में जनता को धकेला –
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता को मौत के मुंह में धकेल कर खुद असम चुनाव प्रचार के लिए निकल गए आखिर क्यों इतना बड़ा टूर्नामेंट कराया गया जब कोरोना खत्म ही नही हुआ था? इस टूर्नामेंट से दिग्गज खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित होकर वापस लौटे तो फिर जनता के क्या जनता को कोरोना नही होता। प्रदेश में क्रिकेट देखने के लिए अन्य राज्यों से लोग आए थे, जिसकी वजह से यहां संक्रमण बढ़ गया। पूरे 1 वर्ष का समय होने के बाद भी भूपेश सरकार कोई सही व्यवस्था नहीं कर पाई आखिरकार आज स्थिति काबू में नहीं है।
प्रदेश के अस्पतालों में ना बेड ना दवाई –
तमाम दावों के बावजूद प्रदेश सरकार कोरोना पर लगाम नहीं लगा सकी है। इसका उदाहरण है कि अस्पतालों में ना ही बेड मिलते हैं और ना ही दवाई। यदि कबीरधाम जिले की बात की जाए तो यहां का जिला अस्पताल बद से बत्तर है, जो मरीज यहां इलाज कराने जाता है समझो मौत के मुंह में जा रहा है। वही, निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर लूट मची है। रेमडीसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी खुलकर की जा रही है। 1499/- रुपये की इंजेक्शन 15 से 20 हजार में बिक रही है।
पाना है इंजेक्शन तो नेता मंत्री विधायक का होना होगा रिश्तेदार –
कबीरधाम जिले में निजी अस्पतालों में तो नेता मंत्री विधायकों के रिश्तेदारों को ही इंजेक्शन मिल पाता है। बताया जाता है कि 1 नाम की लिस्ट आती है जिसके बाद उन लोगों को ही इंजेक्शन लगाया जाता है, जो कि शर्मनाक है। हर व्यक्ति को अपनी जान की परवाह है तो इस तरह का दुआ भेद आखिर क्यों किया जा रहा है?
बहरहाल, इन तमाम आरोपों के बीच भाजपा ने आज अपना एक दिवसीय धरना प्रदर्शन घर पर रहकर किया। धरने के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। वही, प्रदेश की जनता के त्राहि-त्राहि होने का आरोप भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर मढ़ा है।