कबीरधाम । लॉकडाउन का फायदा उठाकर गांजा तस्करी कर रहें अंतरराज्यीय आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों का अवैध मादक पदार्थ बरामद किया।
चिल्फी थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल में जाते देखा गया है, जिसके पास एक बड़ा बैंग है, जो फेरीवाले की तरह दिख रहा है।
तत्काल नाकाबंदी कर टीम ने मोटरसाइकिल क्रमांक UP 80 DB 6303 को रोककर पूछताछ की। युवक ने अपना नाम आमीन खान पिता इस्माइल खान उम्र 24 वर्ष साकिन औरंगाबाद जिला मथुरा उत्तरप्रदेश निवासी बताया।
तलाशी के दौरान एक बड़े गहरे हरे रंग के बैग में 52 किलो 200 ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया। मोटरसाइकिल और गांजा को जब्त कर पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर गिरफ्तार किया है। गांजे की कुल कीमत 05 लाख 20 हजार है। वही, जब तक की गई मोटरसाइकिल 30 हजार है।
इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा व अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला अजित ओगरे के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फ़ी रमाकांत तिवारी व चिल्फ़ी थाना स्टाप व डायल 112 के समस्त स्टाप का सराहनीय कार्य रहा।